टीवीसी की बैठक 31 अगस्त तक करने की उठायी मांग
मंडी – अजय सूर्या
सीटू से सबंधित रेहड़ी-फहड़ी यूनियन की बैठक आज तारा चन्द भवन मंडी में प्रधान सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मंडी, सुंदरनगर, नेरचौक और रिवालसर क्षेत्रों के कमेटी सदस्य शामिल हुए जिसमें सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह महासचिव राजेश शर्मा, गुरदास वर्मा, गोपेन्द्र शर्मा के अलावा रेहड़ी यूनियन के जिला सचिव तिर्मल सिंह, धन्जय कुमार, प्रवीण कुमार, मनी राम, विपिन कुमार, राजकुमार, अनमोल,गुरदेव, जसविंदर, हेतराम, विकास, देवेंद्र, बालक राम, दर्शनु देवी बआदि ने भाग लिया।
बैठक लिया गया कि मंडी निगम क्षेत्र में जिन रेहड़ी धारकों को लंबे अरसे से लाईसेंस जारी नहीं हो रहे हैं हालांकि यूनियन ने इसके बारे कई बार ज्ञापन सौंपे हैं। सिजनली वेण्डरों को रेहड़ी लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और गुजराती तथा पंचवख्तर समुदाय के मज़दूरों कि समस्याएं भी जस की तस बनी हुई है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 31 अगस्त तकटीवीसी की बैठकें मंडी, सुंदरनगर और नेरचौक में करने और लंबित मांगे पूरा करने की मांग उठाई और ऐसा न होने पर 6 सिंतम्बर को ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा और उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा जाएगा।