लंज – निजी संवाददाता
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लंज में आज अपेक्स अस्पताल धर्मशाला की शाखा का शुभारंभ डाक्टर अजय पठानियां द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के बहुत से लोग हमारे धर्मशाला स्थित अस्पताल ने, रूटीन चेकिंग व वाकि विनारुयों से संवधित रोगों को दूर करने के लिए आते थे।
उनके मांग को देखते हुए लंज में हमें टेलीकामनिकैशन के लिए शाखा का शुभारंभ करना पडा ताकि यहां के लोगों को छोटी छोटी विनारुयों का चेकअप करने के लिए धर्मशाला न आना पडे साथ ही जल्द बहुत से टेस्टों की सुविधा भी लोगों को प्रदान की जाऐगी। उन्होने कहा कि ओपीडी को देखते हुए समय सनय पर हर विमारी के डाक्टरों को भी यहां पर भेजा जाऐगा ताकि लोगों को सही सहुलियत मिल सके।
ये रहे उपस्थित
आज के कार्यक्रम के दौरान स्त्री रोग विशेषग्य डाक्टर सुरेश वर्मा,डाक्टर अमीत वर्मा हार्ट, पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी, पूर्व सैनिक लीग लंज के अध्यक्ष केप्टन कपूर सिंह,पूर्व प्रधान डडोली वलजीत कौर, चंगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष जनम सिंह गुलेरिया, दशहरा व रामलीला कमेटी प्रधान विनोद चौधरी, व्यापार मंडल लंज के प्रधान नसीव सिंह राणा सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।