योग व व्यायाम से लगेगा नशे पर विराम: नरेन्द्र अत्री

--Advertisement--

संधोल में फिट माइंड्स जिम एवं योग केंद्र के उद्घाटन पर बोले पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी

सरकाघाट – अजय सूर्या

व्यायाम व योग के अभ्यास से हर आयु वर्ग के जनमानस खुद को शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रख सकते हैं , यह बात पूर्व में खेल में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके, भाजपा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने सधोल में फिट माइंड्स जिम एवं योग केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।

इससे पहले नरेंद्र अत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्थान के संचालक योग गुरु अविनाश ठाकुर, योग गुरु मनीष धलारिया की अगवाई में स्थानीय युवाओं, महिलाओं व प्रबुद्ध जनों ने हार पहना कर गर्म जोशी से स्वागत किया।

उद्घाटन के उपरांत संस्थान के निरीक्षण के दौरान नरेंद्र अत्री ने कहा की जिला मुख्यालय के दूरस्थ क्षेत्र संधोल में अंत्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संस्थान खोलकर योग गुरु मुनीश धलारिया व अविनाश ठाकुर ने सराहनीय पहल की है जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने आशाजताई स्थानीय युवा व प्रबुद्ध वर्ग इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेंगे। नरेंद्र अत्री ने कहा कि आज जिस तरह समाचार पत्रों में प्रदेश के विभिन्न भागों में युवाओं के ड्रग्स में संलिप्तता के मामले पढ़ने को मिलते हैं, बहुत ही चिंता जनक है।

अतः अपने प्रदेश की युवा शक्ति को चुस्त- तंदुरुस्त रखने के लिए इनकी अधिक से अधिक सहभागिता खेलकूद गतिविधियों में सुनिश्चित करवानी होगी ताकि युवा शक्ति का सदुपयोग हो सके वह युवा ड्रग्स जैसी बीमारी से दूर रह सकें। व अपने माता-पिता के साथ-साथ समाज व राष्ट्र की आशाओं पर भी खरा उतर सकें।

उल्लेखनीय है फिट माइंड्स जिम एवं योग केंद्र के संचालक अविनाश ठाकुर व मनीष धलारिया पिछले लगभग 4 वर्षों से मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम आदि एशियाई देशों में बतौर योग गुरु कार्य कर रहे थे, अब अपने देश प्रदेश लौट कर अपने गृह क्षेत्र संधोल में इस संस्थान के माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने की शुरुआत की है। नरेंद्र अत्री ने स्वदेश लौटकर इस सकारात्मक पहल के लिए अविनाश ठाकुर व मनीष धरारिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी पहुंचे 20 श्रद्धालु हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

हिमखबर - टीम  हैदराबाद से हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी...

पांगी में दो मंजिला घर की छत से गिरा व्यक्ति, 6 किलोमीटर पालकी से पहुंचाया अस्पताल

चम्बा - भूषण गुरुंग जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी...

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

बिलासपुर - सुभाष चंदेल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व...