हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
डा. राधाकृष्णन मैडीकल काॅलेज हमीरपुर में उपचार लेने आ रहे मरीजों और तीमारदारों को बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें परिसर की जमीन पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे लोगों के संक्रमित होने का खतरा भी बना हुआ है।
मैडीकल काॅलेज हमीरपुर में जिले समेत अन्य जिलों के सैंकड़ों की तादाद में लोग रोजाना बेहतर उपचार और सुविधा के लिए पहुंचते हैं परंतु इस अव्यवस्था के कारण उन्हें बेहद परेशान होना पड़ता है।
कालेज परिसर के रजिस्ट्रेशन काऊंटर, सरकारी लैबोरेटरी और विभिन्न ओपीडी के बाहर इसी तरह की अव्यवस्था चल रही है। लोग उपचार लेने के लिए जमीन पर बैठकर अपनी बारी आने को मजबूर हैं। यही नहीं बैंच और टेबल की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग जमीन पर बैठकर ही भोजन करते हैं।
मैडीकल अधीक्षक डा. अजय शर्मा के बोल
इसके बारे में कालेज के मैडीकल अधीक्षक डा. अजय शर्मा ने बताया कि परिसर में जगह के अभाव के कारण यह समस्या पेश आती है। उन्होंने बताया कि कालेज प्रशासन ने जगह-जगह बैंच लगवाए हैं परंतु लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है। काॅलेज के शिफ्ट होने पर यह समस्या समाप्त हो जाएगी।