शाहपुर – नितिश पठानियां
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 20 मई को एमआरएफ लिमिटेड टायर कंपनी गुजरात की ओर से कैंपस इंटरव्यू लिया जाएगा और खाली पदों को भरा जाएगा।
इसको लेकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर चैन सिंह राणा ने बताया कि गुजरात की नामी कंपनी एमआरएफ टायर लिमिटेड इंटरव्यू के लिए आ रही है। इस कंपनी में मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक तथा किसी भी आईटीआई मैकेनिकल ट्रेड में की हो। फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकते।
इस इंटरव्यू में दसवीं पास तथा कक्षा 12वीं पास भी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष में 12,500 और दूसरे वर्ष में 17,000 तथा तीसरे वर्ष में 18,000 रुपए मासिक का प्रावधान रहेगा और हॉस्टल की सुविधा रहेगी l पहले साल हर 6 महीने पूरे होने पर 3,498 रुपए बोनस दिया जाएगा।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रदीप चौधरी ने बताया कि इस इंटरव्यू में उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए तथा उन्होंने बताया कि न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 4 इंच और 45 किलोग्राम वजन होना चाहिए। उम्मीदवार अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं।