कुल्लू – अजय सूर्या
हिदायतों के बावजूद कई पर्यटक जान जोखिम में डालकर ब्यास, पार्वती व अन्य नदियों के किनारे जा रहे हैं। बुधवार को रामशिला में भी कुछ लोगों ने खतरे से आगाह करते हुए पंजाब के पर्यटकों को नदी किनारे न जाने के लिए कहा। इस दौरान पर्यटक स्थानीय लोगों से उलझ पड़े।
कुछ दिन पहले भी रामशिला इलाके में ही पुलिस ने नदी किनारे आए पर्यटकों को वहां से वापस भेज दिया था। अब फिर से पर्यटक नदी किनारे पहुंच रहे हैं। 2 सप्ताह में ही मनाली और पार्वती वैली में नदी में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
बीते रोज भुंतर में ब्यास नदी में, 2 दिन पहले छुरड़ू में ब्यास नदी में और गत दिन फोजल नाले में लाशें मिली हैं। आशंका जताई जा रही है इन लोगों की मौतें भी नदियों व खड्डों में डूबने से हुई हैं।
नदी में गिरने से बाल-बाल बचा युवक
स्थानीय लोगों प्रमोद ठाकुर, देशराज, कुबेर सिंह, हेमराज और विक्कू ने कहा कि रामशिला में कुछ पर्यटक बुधवार को उफनती ब्यास नदी के किनारे जा रहे थे। लोगों ने उन्हें खतरे से आगाह करते हुए नदी की तरफ न जाने के लिए कहा।
ऐसा कहने पर पर्यटक इनसे उलझ पड़े और उसके बाद नदी किनारे जा पहुंचे। एक युवक का इस दौरान नदी किनारे पांव फिसल गया था और वह नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया।
एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन के बोल
उधर, एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस भी इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पर्यटक मनमानी करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।