शाहपुर – कोहली
कृपालेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा बुधवार को सुधेड़ के त्रिलोकी नाथ मंदिर में मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई गई। साथ ही उन्होंने मीठे फल भी बांटे इस दौरान प्रचंड गर्मी से राहगीरों और स्थानीय लोगों को राहत मिली।
त्रिलोकी नाथ मंदिर कमेटी सदस्या अंजू धीमान ने बताया कि छबील के लिए महिलाओ सहित अन्य लोगों का भी सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि महिला मंडल द्वारा हर वर्ष यह छबील लगाई जाती है। साथ ही मीठे फल भी बांटे जाते हैं ।
उन्होंने बताया कि छबील के संपन्न होने के बाद भजन कीर्तन और नाच गाने का कार्यक्रम भी हुआ। वहीं मंदिर और उसके आसपास क्षेत्र की साफ सफाई भी की गई।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अंजू धीमान, रेणु बजवरिया, ऋतु संजू बाला, अमिता, प्रभा, नीलू, शीला, गिन्नी, अनु, संगीता, कुलदीप धीमान, सुमेश, गौरव कपूर, पंकज, संजू आदि भी मौजूद थे।