काँगड़ा – राजीव जस्वाल
राजकीय महाविद्यालय मटौर के प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार शर्मा द्वारा समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग की उपस्थिति में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ब्रजेश्वरी का विमोचन किया गया।
प्राचार्य ने इस अवसर पर दिनेश जम्बाल (मुख्य संपादक ब्रजेश्वरी पत्रिका), व पत्रिका के सभी अनुभागों ( हिंदी, अंग्रेज़ी, पहाड़ी, वाणिज्य) के शिक्षकों और छात्र संपादकों को बधाई देते हुए उनके प्रयासो की सराहना की जिनके कारण पत्रिका समय पर उपलब्ध प्हो सकी।
प्राचार्य ने बताया कि पत्रिका में वर्ष 2023 24 के दौरान पढ़ने वाले विद्यार्थियों की रचनाएं संकलित हैं । इस पत्रिका के माध्यम विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा को एक मंच मिलता है।
महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी अपनी पत्रिका की प्रति पुस्तकालय से प्राप्त कर सकते हैं। पत्रिका की सॉफ्ट कॉपी शीघ्र ही महाविद्यालय वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।