चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा जिला में पुखरी-झुलाड़ा संपर्क मार्ग पर एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया।
मृतक युवक की पहचान काकू राम (29) पुत्र रसीला राम गांव भुनाड़ डाकघर झुलाड़ा के तौर पर की गई है। वहीं घायल चालक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद चम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। इस दौरान मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया तथा कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार पिकअप जीप पुखरी से सामान लेकर वाया हमल झुलाड़ा की तरफ जा रही थी। इस दौरान हमल के नजदीक पहुंचने पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। रात होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कुछ समय लग गया। इस दौरान काकू राम की मौत हो गई।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव के बोल
हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नायब तहसीलदार पुखरी विजय सिंह के बोल
वहीं नायब तहसीलदार पुखरी विजय सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को 10000 रुपए की राहत राशि जारी कर दी गई है।