भूपिंदर अजनाला रहे बड़ी माली के विजेता
नूरपुर – स्वर्ण राणा
कुठेड़ पंचायत में होने वाला विशाल दंगल हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस दंगल में ना केवल स्थानीय पहलवान बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मोहाली के पहलवानों ने भी हिस्सा लेकर अपनी दांवपेंच दिखाए। पूर्व में रहे वनमंत्री हरबंस राणा ने इस दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कमेटी के प्रधान पुरषोत्तम धीमान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दंगल का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे। इस बार इस दंगल में तीन मालियां रखी गई थी जिसमें हजारों के नाम विजेता और उपविजेता पहलवानों को बांटे गए।
कमेटी प्रधान पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि यही दंगल हमारी संस्कृति की पहचान है और इस संस्कृति को संजोए रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने दंगल को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस बार पहलवानों के लिए तीन मालियाँ रखी गई थी। जिसमें बड़ी माली 52 हजार, दूसरी माली 32 हजार और तीसरी माली 21 हजार रखी गई थी।
इसमें बड़ी माली के विजेता भूपिंदर पहलवान अजनाला से, दूसरी माली के विजेता पम्मा पहलवान और तीसरी माली के विजेता अमृतपाल रहे। वहीं अन्य कुश्तियों में भी पहलवानों को बेहतर इनाम राशि के साथ सम्मानित किया गया।
उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों और स्थानीय जनता का आभार जताया और कहा कि इस तरह के आयोजन सभी के सहयोग से ही सम्पन्न हिट है और हम आशा करते हैं कि अगले वर्ष इस दंगल को और बेहतर ढंग से आयोजित करेंगे।