हिमखबर डेस्क
कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट के उम्मीदवार डॉक्टर संजीव सिंह गुलेरिया ने आज नामकन पत्र वापिस ले लिया। धर्मशाला में हिमाचल रीजनल एलायंस के अध्यक्ष जो नवभारत एकता दल के अध्यक्ष भी थे, पीसी विश्वकर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्होंने इंडिया गठबंधन से बातचीत कर यह फैसला लिया है।
विश्वकर्म ने कहा की नवभारत एकता दल का कांग्रेस में विलय हो गया है और अव संजीव गुलेरिया और पीसी विश्वकर्मा दोनों कांग्रेस के अनुशासन में हैं और आनंद शर्मा जो इंडिया के उम्मीदवार हैं के पक्ष में काम करेंगे।
विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी का विलय ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के महामंत्री मुकल वासनिक की अध्यक्षता में नगरोटा सुरियां में हुआ। इसकी अध्यक्षता चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की और पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार विशेष अतिथि रहे। विश्वकर्मा ने कहा की अब हम दोनों कांग्रेस के कार्यकर्ता की हैसियत से कांग्रेस पार्टी की सेवा करेंगे।