शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते ततवानी के खबल गांव के पास खोली खड्ड में नहाते हुए शाहपुर के गोरडा के युवक की नहाते वक़्त मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार 19 बर्षीय प्रतीक उर्फ राहुल, सपुत्र अशोक कुमार, निवासी गोरडा जो कि आईटीआई शाहपुर में अपनी पढ़ाई कर रहा था। अपने दोस्त के साथ ट्रैक्टर में घूमने निकल गया। जो कि पंचायत ततवानी के खब्बल के साथ बहती खड्ड में नहाने चला गया। उसी दौरान गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गयी।
जब इस घटना की सूचना स्थानीय विधायक एवं उप मुख्य सचतेक केवल सिंह पठानिया को मिली तो उन्होंने गहरा दुःख ब्यक्त किया। लोकसभा चुनाबो के चलते बिजी होने के बाबजूद इंदौरा से विधायक केवल पठानिया ने पुलिस को फोन करके लड़के की डेड बॉडी को धर्मशाला में जोनल हॉस्पिटल ले जाने को कहा।
उन्होंने जोनल हॉस्पिटल के सीएमओ को फोन करके लड़के के मृत शरीर का तुरंत पोस्टमार्टम करने को कहा। जिससे की डेड बॉडी घरबालो को जल्दी सौंप दी जाए और कल बक्त रहते दाहसंस्कार हो जाये।