नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ को क्षेत्र में कई मूल्यांकनों के बाद सर्वेक्षण कर सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया । पाथफाइंडर संगठन के द्वारा कहा गया कि यह सम्मान प्रधानाचार्य, शिक्षकों, स्कूल प्रबंधन व कई अथक प्रयासों का परिणाम है।
(करियर्स 360) 3 वर्षों से अधिक समय से स्कूलों का मूल्यांकन कर रहा है और उसकी कठोर रेटिंग प्रणाली शिक्षाविदों की सलाह से विकसित की गई है । जो सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त वस्तुनिष्ठ डाटा पर निर्भर करती है स्कूली शिक्षा की स्थानीय प्रकृति को देखते हुए स्कूलों की रैंकिंग पर विश्वास नहीं करते।
इसके बजाय हम उन्हें उनके स्थान के आधार पर रेट करते हैं जिससे किसी विशेष क्षेत्र में संस्थाओं के बीच व्यापक तुलना की अनुमति मिलती रहे और माता-पिता सही विकल्प चुनने में सक्षम होते रहे । उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थाओं की मदद करना है ।
इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्य श्वेता वैद्य , समन्वयिका रानी धीमान और प्राइमरी मुख्य अध्यापिका अंजू सलाथिया ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि प्रमाण पत्र को स्वीकार करते हुए धन्यवाद किया।
इसके साथ ही डॉक्टर गुलशन कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल आगे भी और अधिक अथक प्रयास करेंगे ताकि हम शिक्षक देश की शिक्षा उन्नति में योगदान दे सकें। इस विशेष मौके पर करिअर्स 360 द्वारा स्कूल को सत्र 2023-24 के लिए सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए सभी इलाकावासियों और स्कूल से जुड़े हुए लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद किया।