शाहपुर – नितिश पठानियां
प्राचीन शिव मन्दिर शाहपुर पुरानी बोडी के पास विशाल भण्डारा और शांति हवन का आयोजन रविवार (12 मई) को किया जाएगा।
इसको लेकर मंदिर कमेटी के प्रबंधक सुरिंदर पटियाल, तिलकराज, कर्म सिंह, कंचन धीमान, करतार राणा, हरनाम सिंह और अशोक कुमार ने बताया कि प्राचीन शिव मन्दिर शाहपुर के वार्ड न. 6. पुरानी बोडी के पास इस विशाल भण्डारे का आयोजन भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है।
इस मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने समस्त शाहपुर की जनता से आग्रह किया है मन्दिर में पधार कर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा भण्डारे में प्रशाद ग्रहण करें।