स्वीप कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी केंद्रों और शिक्षण संस्थानों का सहयोग सराहनीय : एसडीएम कांगड़ा

--Advertisement--

कांगड़ा – राजीव जस्वाल

लोकसभा चुनाव 2024 के स्वीप कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी केंद्रों और शिक्षण संस्थानों के सहयोग की एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में प्रतिदिन पोस्टर प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

जिसके माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर द्वारा मेहंदी लगाकर लोगों को चुनाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने कहा विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा-16 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में जाकर मतदान के लिए जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में जिन मतदान केंद्रों में पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार आज स्वीप नोडल अधिकारी लेख राज एवं स्थानीय बीएलओ ज्ञान चन्द के सहयोग से बूथ 18 घुरकड़ी-1 में वहां के मतदाताओं के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया गया।

इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई एवं मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो, यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरे।

लोगों से आहवान किया गया कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करें।

सीडीपीओ कांगड़ा वंदना कटोच ने स्वीप के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर के माध्यम से मेहंदी लगाकर वोट के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। एआरो एवं एसडीएम कांगड़ा ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं से अपना वोटर कार्ड बनाने और चुनाव में भाग लेने की अपील की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...