नाटकीय घटनाक्रम में भाजपा ने किया पार्किंग का उदघाटन, चंद मिनटों में उखड़ी पट्टिका

--Advertisement--

नाटकीय घटनाक्रम में भाजपा ने किया पार्किंग का उदघाटन, चंद मिनटों में उखड़ी पट्टिका

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हर कोई इस बात से वाकिफ होता है, नेताओं को उदघाटन व शिलान्यास की होड़ होती है। इसके लिए कई मर्तबा श्रेय की होड़ में कुछ भी कर गुजरते हैं। बुधवार को नाहन में भी एक नाटकीय घटनाक्रम हुआ। पक्का तालाब के किनारे नगर परिषद की 180 गाड़ियों की पार्किंग बनकर तैयार हो गई है।

नगर परिषद में भाजपा समर्थित श्यामा पुंडीर अध्यक्षा के पद पर काबिज हैं। लिहाजा, भाजपा उद्घाटन की फिराक में थी। इसी बीच शहरी विकास विभाग के निदेशालय ने उद्घाटन के विवाद को लेकर मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए। इसमें कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नगर परिषद की 180 गाड़ियों के लिए नवनिर्मित पार्किंग का लोकापर्ण स्थानीय विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया जाएगा।

निदेशालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक कार्यकारी अधिकारी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा तमाम पार्षदों को एक पत्र जारी करते हुए कहा कि निदेशालय से स्पष्टीकरण मांगा गया था। लिहाजा, इसके बाद उदघाटन 25 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे किया जाएगा।

नगर परिषद का उदघाटन करती अध्यक्षा श्यामा पुंडीर।

गौरतलब है कि 16 फरवरी 2024 को विधायक द्वारा 25 फरवरी को उदघाटन करने की जानकारी नगर परिषद को दी गई थी, जबकि नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने 22 फरवरी को उदघाटन करने को कहा था। लिहाजा, स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया था।

संभवतः इसी के बाद भाजपा ने बुधवार को हड़बड़ाहट में नव निर्मित पार्किंग का उदघाटन करने की योजना बना ली। बुधवार को नगर परिषद की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने पार्टी के पार्षदों के साथ पार्किंग का उदघाटन कर दिया। जैसे ही इसकी भनक कांग्रेस के पार्षदों को लगी तो उदघाटन पट्टिका को उखड़ने में वक्त नहीं लगा।

चूंकि, पार्किंग का निर्माण वार्ड नंबर-7 में हुआ है, लिहाजा इस वार्ड के कांग्रेसी पार्षद राकेश गर्ग पपली ने मोर्चा संभाला हुआ था। तनाव होने की स्थिति में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भी नवनिर्मित पार्किंग में डेरा डाल लिया।

उधर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्यामा पुंडीर का कहना था कि हमारे कार्यकाल में राशि स्वीकृत हुई है। लिहाजा, उद्घाटन का अधिकार भी हमारा ही है।

वहीं, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि वो शहर में मौजूद न होने की वजह से पार्टी के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि वो पूरी जानकारी जुटाए बगैर इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

इसी बीच कांग्रेसी पार्षद राकेश गर्ग पपली का कहना था कि कांग्रेस व भाजपा ने अलग-अलग उद्घाटन का पत्र कार्यकारी अधिकारी को लिखा था। इसको लेकर जब निदेशालय द्वारा ही स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया था तो भाजपा को हड़बड़ाहट की क्या आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा अध्यक्षा की मौजूदगी में ही उदघाटन किया जाना था, लेकिन भाजपा ने अनुचित तरीके से उदघाटन पट्टिका लगाने की कोशिश की।
इसी बीच, बताया ये भी जा रहा है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत भाजपा पार्षद तो मौजूद रहे, लेकिन उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता की गैर मौजूदगी को लेकर भी तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...