शाहपुर – नितिश पठानियां
देशभर में श्री राम मंदिर अयोध्या से अक्षत कलश भेजे जा रहे हैं, जो की पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक घर में प्रसाद रूप में बांटे जाएंगे। इसी कड़ी में 24 दिसंबर रविवार को शाहपुर में भी अक्षत कलश का आगमन हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए इस कार्य के सहसंयोजक व जिला प्रचार प्रमुख रजनीश कुमार ने बताया की 24 दिसम्बर को यह कलश चम्बी के समीप चडी रोड पर 12 बजे पहुंचेंगे। वहां पर समस्त हिंदू समाज इन अक्षत कलश का स्वागत करेगा व एक विशाल रैली चंबी से लेकर सिहोलपुरी मंदिर तक भजन कीर्तनों के साथ इस कलश रथ के साथ चलेगी।
सिहोलपुरी मंदिर में पहुंचने के बाद इन कलश का वितरण अलग-अलग जगह पर किया जाएगा। वहां से छोटी-छोटी पुड़ियों में इन अक्षतो को डालकर प्रत्येक घर में पहुंचने का प्रबंध किया जाएगा। साथ में एक राम मन्दिर चित्र व अयोध्या आने का निमंत्रन पत्र भी प्रत्येक घर में दिया जाएगा।