इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक में किया गया।
नूरपुर – स्वर्ण राणा
ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव के चरित्र निर्माण में आरएसएस प्रमुख भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस की शाखा में भाग लेने से अनुशासन में रहने व देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है।
इस मौके पर मुख्य वक्ता बाल कृष्ण ने आरएसएस की स्थापना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब भी से में कहीं प्राकृतिक आपदा आती है तो सबसे पहले आरएसएस के स्वयंसेवक जनसेवा में जुटते हैं।
इस मौके पर शस्त्र पूजन किया गया तथा वजीर राम सिंह स्मारक से लेकर चौगान तक भव्य संचालन का आयोजन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला संघ चालक अशोक कुमार व विभाग प्रचारक चंबा दीपक सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।