नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
13 अक्तूबर 2023 को डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरिया में शुक्रवार को फैसी डरैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंग- बिरंगे परिधान पहनकर इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
नन्हें बच्चों ने कई किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता द्वारा बच्चों ने हर किरदार की समाज में विशेषता के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल जी ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।