शिव कुमार नीलू लक्ष्मी नारायण रामलीला क्लब ज्वाली के अध्यक्ष मनोनीत।
ज्वाली – अनिल छांगू
लक्ष्मी नारायण ड्रामाट्रिक क्लब ज्वाली की बैठक कलाकेंद्र भवन ज्वाली में व्यापार मंडल ज्वाली के पूर्व अध्यक्ष सतीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें आगामी रामलीलाओं के मंचन को लेकर चर्चा की गई व कमेटी का गठन किया गया। शिव कुमार नीलू को लगातार 21वीं बार लक्ष्मी नारायण ड्रामाट्रिक क्लब ज्वाली का अध्यक्ष बनाया गया।
नीरज चौधरी, जनक राज, मनीष गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित कुमार, नीरज धीमान, जगदीश जग्गा को उपाध्यक्ष, सुलक्षण शर्मा कौल व राजीव गुगलू को महासचिव, विजय कुमार, विपन, रमन, रघुनंदन को सचिव, धर्मेंद्र कपूर व सुधीर गौतम को कोषाध्यक्ष, सुनील दत्त, दौलत चौहान, मनजीत कौंडल, अनिल छांगू, चैन गुलेरिया, दीपक शर्मा को प्रेस सचिव, ललित शर्मा, एडवोकेट तिलक राज, जगदीश को कानूनी सलाहकार, अभी, विकास मेहरा, घुगी, राका, दिनेश निखिल, नारायण सिंह निक्का, पंकज, मनोज, मदो, जजु, मानव, गौरव, विवेक, तनु, विजय, बंटी, बंटू, मनिंदर मनोज टैंट हाउस, कपिल, अभिषेक रोकी, आनंद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
दिनेश पठानिया, सुभाष धवन, रमेश शर्मा, दीपक नरियाल, सतीश शर्मा, प्रदीप महाजन, प्रदीप वालिया, रविंदर कपिला, मस्त राम, केवल सिंह, बलदेव राज सैनी, माहेन्द्र शर्मा, लहरी राम, सौरभ, गौरव मल्होत्रा, समीर गौतम, डा शिव आशीष, काला भाटिया, अतुल महाजन, उपेन्द्र शर्मा, डा राजिन्द्र सिंह, राज कुमार, अंकुश गोस्वामी, वरिंदर गुलेरिया,राजेश्वर हैप्पी, प. विपिन शर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया।