भारी बरसात के दिनों मे शरणार्थी बनकर रह रहे थे स्कूलों और आईटीआई अंबाड़ा में
ज्वालामुखी – ज्योति शर्मा
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में गत दिनों हुए भारी बरसात और आपदा के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुए परिवारों को आज समाज सेवी संस्था शनि सेवा सदन पालमपुर की टीम ने राशन और अन्य जरूरी सामान देकर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की हैl
ज्वालामुखी के खूंडिया ,लगड्डू ,पुखरू, दुधरू आदि क्षेत्रों के वर्षा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की गई है शनि सेवा सदन के प्रदेश अध्यक्ष परविंद्र भाटिया ने बताया की ज्वालामुखी उप कार्यालय शनि सेवा सदन के प्रभारी एडवोकेट शैलेश शर्मा और शनि सेवा सदन की प्रदेश उपाध्यक्ष आंजना डोगरा ने उन्हें बताया था कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में कई इलाकों में आपदा से लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैंl
कई लोग बेघर हो गए हैं, तो कुछ लोगों को शरणार्थी के तौर पर स्कूलों और आईटीआई अंबाड़ा में रखा गया हैl इन लोगों की और भी कई समाजसेवी संस्थाओं प्रशासन और सरकार ने समय-समय पर मदद की है ऐसे परिवारों के प्रति सहानुभूति और संवेदना दिखाते हुए शनि सेवा सदन की राहतकारी टीम ने एक ट्रक राशन और अन्य जरूरी सामान का भरकर क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का दौरा कियाl
वहां पर वर्षा प्रभावित लोगों को बुलाकर उनका राशन कपड़े और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया ताकि उन्हें कुछ हद तक राहत मिल सकेl सदन की उपाध्यक्ष अंजना डोगरा ने शनि सेवा सदन के अध्यक्ष परविंद्र भाटिया और उनके साथ पालमपुर से आए सदन के सदस्यों और राहतकारी टीम के सदस्यों का क्षेत्र वासियों की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद कियाl
जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर जरूरत का सामान राशन कपड़े प्रभावित परिवारों को देकर उन्हें राहत प्रदान की है और भविष्य में भी यहां दोबारा आने का आश्वासन दिया हैl