स्वयंसेवी दे रहे प्रशासन को सहयोग, आमजनों की सहूलियतों का संभाला मोर्चा
कुल्लू, 13 जुलाई – अजय सूर्या
जिला में आपदा की इस विकट परिस्थिति में जहां प्रशासन दिन रात आमजनों की सहूलियत के लिए कार्य कर रहा है, वहीं टीम सहभागिता एवं स्नो लैंड स्काऊट्स दल के सदस्यों ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है।
टीम सहभागिता के निदेशक एवं स्नो लैंड स्काउट्स के लीडर बीजू हिमदल का कहना है कि हमारे स्वयंसेवी हमेशा ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करते आए हैं और इस स्थिति में हमारे दल जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे ही आपदा का काला दिन कुल्लू में अपना कहर बरसा रहा था तो उसी समय टीम के सदस्यों ने अपनी सेवाओं के लिए इच्छा जाहिर कर दी थी। जिसकी सूची जिला प्रशासन को सौंप दी थी।
वीरवार से प्रशासन ने टीम के सदस्यों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बुलाया है क्योंकि आपदा के बाद यातायात के सारे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। जो रास्ते खुले हैं उनमें बहुत से वाहन चल रहे है, जिससे ट्रैफिक की समस्या प्रशासन को बहुत बड़ी मुश्किल बन गई है।
ऐसे में आज से टीम के उपाध्यक्ष राज सिंघानिया के नेतृत्व में टीम को दो भागों में बांट दिया गया है, जिसमें एक टीम रायसेन में अपनी सेवाएं दे रही है और दूसरी टीम रामशीला में अपनी सेवाएं दे रही है।
ये दोनों टीमें न केवल ट्रैफिक कंट्रोल कर रही है बल्कि लंबे समय से ट्रैफिक में फंसे यात्रियों को रिफ्रेशमेंट भी बांट रही है।