हिमाचल में ‘स्कूटी’ के VVIP नंबर की नीलामी में मिला था धोखा, BSNL ने 44,400 में बेचा 000009।
हमीरपुर, 14 अप्रैल – हिम खबर डेस्क
चंद सप्ताह पहले ‘‘स्कूटी’ पर वीवीआईपी नंबर की 1 करोड़ी ऑनलाइन नीलामी ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया था।
आखिर में परिवहन विभाग को धोखा खाना पड़ा। नंबर की बोली लगाने वाले फर्जी निकले। लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने वीवीआईपी नंबर की नीलामी में धोखा नहीं खाया है।
कलूर पंचायत के उप प्रधान जोगिंद्र कुमार ने विशिष्ट मोबाइल नंबर हासिल करने के लिए 44,400 रुपए की रकम चुकाई है। इसके बाद मोबाइल के अंतिम 6 डिजिट 000009 हासिल हो गए हैं। यानि, उप प्रधान का नंबर भी खास हो गया हैै।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र की कलूर पंचायत के उप प्रधान जी मोबाइल नंबर पर 44,400 रुपए की रकम खर्चने को लेकर चर्चा में हैं।
उप प्रधान को बीएसएनएल ने मोबाइल नंबर 76510-00009 जारी कर दिया है। उप प्रधान ने रसीद संख्या 018 के तहत 11 अप्रैल को ये राशि जारी की है।
23,400 रुपए कैश काउंटर पर जमा करवाए गए। गौरतलब है कि लंबे अरसे से बीएसएनएल भी विशिष्ट डिजिट के नंबर को नीलामी के माध्यम से बेचता है।
कुल मिलाकर पंचायत उप प्रधान ने इस बात को साबित किया है कि शौक के लिए व्यक्ति कोई भी कीमत चुका सकता हैै।
उल्लेखनीय है कि बीएसएनएल की महिला अधिकारी ने उप प्रधान को मोबाइल नंबर की सिम भेंट की।