रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया डीएवी मनेई स्कूल का वार्षिक समारोह

--Advertisement--

मनेई/शाहपुर – अमित शर्मा

डीएवी मनेई में 31 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में स्कूल की प्रबंधक डॉ रश्मि जम्वाल ने विशेष अतिथि के रुप में शिरक्कत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। दसवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वागत नृत्य द्वारा सबका स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कौशल जी ने वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल की सभी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। नवमी कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया।

एल०के०जी०और यू०के०जी० कक्षा में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड, सिल्वरऔर ब्रांज मैडल से विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के ए० ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कक्षा नवमी में प्रथम स्थान पर सूर्यांश वर्धन(98.42/%) द्वितीय स्थान पर निधि डोगरा (97.28%) और तृतीय स्थान पर कशिश ( 95.57%) रही।

कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान तनीषा (93.60% द्वितीय स्थान सौम्या(91.80%) और तृतीय स्थान संगीता(88.20%) ने प्राप्त किया। कक्षा नवमी और ग्यारहवीं में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

खेलों में जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू की प्रधानाचार्या अनीता वर्मा और अन्य गणमान्य लोग और अभिभावक मौजूद रहे। समारोह के विशेष अतिथि डॉ रश्मि जम्वाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य जी की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए स्कूल की उन्नति को सराहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में अभिभावकों और अध्यापकों का बराबर योगदान है।

अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने विशेष अतिथि और सभी गणमान्य जन समुदाय का धन्यवाद किया । डीएवी गान के साथ समारोह का समापन किया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...