शाहपुर – कोहली
घृत वाहती चांग महासभा हल्का शाहपुर की बैठक रविवार को लदबाड़ा के युवा क्लब भवन में महासभा अध्यक्ष करतार चंद भुट्टो की अगुवाई में संपन्न हुई ।
जानकारी देते हुए महासभा के महासचिव प्रकाश चौधरी ने बताया कि बैठक में सभा के विस्तारीकरण पर गहन मंथन किया गया तथा निर्णय लिया गया कि महासभा के भवन हेतु भूमि का चयन किया जाए ताकि वर्तमान विधायक केबल सिंह पठानिया को ज्ञापन सौंपा जा सके ।
उन्होंने बताया कि साथ ही गरीब बच्चो की पढ़ाई लिखाई के लिए व गरीब परिवारों की मदद हेतु धन का प्रावधान करने के लिए साधनों पर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर देशराज, हरिकृष्ण, अश्वनी, प्रकाश चौधरी व तिलक पटाकू ने बैठक को संबोधित करते हुए बरादरी के उत्थान व सुदृढीकरण (मजबूती) पर जोर दिया ।