ऊना – अमित शर्मा
ऊना जिले के अंदरौली स्थित गोबिंद सागर झील में दो से छह मार्च तक राष्ट्रीय स्तरीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिलेगा। जिले के विकसित हो रहे पर्यटन स्थल अंदरौली में पहली बार अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता होगी। यहां खिलाड़ी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 20 टीमों के करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें मेजबान हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार के पुलिस जवानों के अलावा बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी की टीमें हिस्सा लेंगी।
पांच दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोइंग और रोइंग के मुकाबले होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन स्थल के आसपास एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। बंगाणा क्षेत्र के अंदरौली को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
बीते साल ही यहां जलक्रीड़ाओं की शुरुआत हुई, जिनका आयोजन बेहतरीन रहा। इसके बाद पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया जा रहा है। इससे अंदरौली क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां एथनो बोटेनिकल पार्क का निर्माण भी चल रहा है।
बोटेनिकल पार्क में गिफ्ट की दुकान, सेल सेंटर, बीओ क्वार्टर, टिकट सेंटर, स्वच्छता कैफे, रेस्टोरेंट, एटीएम, शौचालय और पार्किंग की सुविधा होगी। इससे पहले अंदरौली में राष्ट्रीय स्तरीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बीते दिनों पुलिस लाइन झलेड़ा में पुलिस अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। इसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष आईजी जहूर एच जैदी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देशभर से आने वाली सभी टीमों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जारी हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से अंदरौली में जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं को बढ़ावा मिलेगा।