कोटला – स्वयम
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोटला में दो दिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूसरे दिन विशाल छिंज मेले का आयोजन कोटला के व्यापार मंडल एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के नामी गिरामी पहलवानों ने कुश्ती के अखाड़े में अपने दांव पेंच दिखलाए।इस छिंज मेले की बड़ी माली में राजू छतड़ी विजेता रहे, जबकि लम्बानाल के पप्पी पहलवान उपविजेता रहे, छोटी माली का खिताब अजय लम्बानाल के नाम रहा एवं गजिन्द्र पठानकोट उपविजेता रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर हरबंस सिंह राणा, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कोटला योगराज मेहरा ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कोटला क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर छिंज मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर, राजेन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, अरविंद कुमार ,राजीव शक्ति, शिव कुमार, विनय वर्मा, कमल कुमार, संदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।