काबिलेगौर है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में जर्मनी और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (KFW) के सहयोग से एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जो कि चंबा जिले की चुराह फॉरेस्ट डिवीजन के सलूणी में चल रहा है, और इसी प्रोजेक्ट में कार्यरत अकाउंटेंट पर महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर ने ही छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
धर्मशाला – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के सलूणी पुलिस स्टेशन की ओर से धर्मशाला के मैक्लोडगंज में ज़ीरो एफआईआर के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें एक वन विभाग की महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के अकाउंटेंट के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
दरअसल, पीड़ित महिला कर्मचारी डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम देखती है। मैक्लोडगंज पुलिस थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला कर्मचारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि फरवरी के प्रथम हफ्ते में ऑफिस से जुड़े ऑडिट के संबंध वो धर्मशाला स्थित विभाग के ऑफिस में ऑडिट के सिलसिले में विभाग के साथी अकाउंटेंट आरोपी शिव कुमार भारद्वाज और एक अन्य महिला डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ सलूणी से धर्मशाला आई थीं।
उस दौरान जब देर शाम तक काम कम्प्लीट किया तो उसके बाद वापस सलूणी जाने के अलावा इन सबकी ओर से मैक्लोडगंज के एक होटल में ही रुकना मुनासिब समझा।
SHO सूर्यवंशी ने कहा कि अपने आरोप में महिला ने बताया कि होटल में कुछ देर तक पार्टी चलती रही. पार्टी के दौरान उन्हें थकान महसूस हुई तो वो अपने रूम में चली गई, मगर आरोपी उसे ढूंढता हुआ वहां पहुंच गया।
उस दौरान दूसरी साथी डेटा एंट्री ऑपरेटर भी साथ थीं तो पीड़िता विश्वास के साथ फिर पार्टी प्लेस में पहुंच गई, मगर वहां आरोपी शिव कुमार ने दुर्व्यवहार करने शुरू कर दिया तो ये देख मैं पीड़ित महिला फिर से वापस रूम में आ गई।
इसी बीच फिर से आरोपी ने रूम में आकर दस्तक दी और उसके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, उसने इज्जत बचाने के लिये आरोपी को विंडो से कूद जाने का हवाला दिया ये सुनकर आरोपी तुरन्त घबराकर मौके से वापस लौट गया।
बहुत सोचने विचारने के बाद दर्ज करवाया मामला
इस घटना को व्यतीत हुये डेढ़ हफ़्ते से ज़्यादा का वक़्त गुजर गया है, मगर पीड़िता ने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और दूसरे लोगों के साथ सलाह मशबरा करने के बाद ही इस नतीजे पर पहुंची है कि आरोपी को हर सूरत सजा मिलनी चाहिये। इसके बाद सम्बंधित विभाग के डीएफओ को इसकी जानकारी दी और उन्हें विश्वास में लेकर सलूणी पुलिस स्टेशन में ज़ीरो FIR के तहत ये मामला दर्ज करवाया है।
सलूणी पुलिस स्टेशन ने मैक्लोडगंज रेफर किया मामला
सलूणी पुलिस स्टेशन की ओर से मामले की गम्भीरता को समझते हुये इस मामले को मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन रेफर कर दिया गया है, जहां मामले की तफ्तीश के बाद आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 354A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसकी पुष्टि ख़ुद एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा और एसएचओ मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन रिंकू सूर्यवंशी ने की है। उनके मुताबिक आरोपी और पीड़िता के बयान दर्ज कर अब जल्द ही कोर्ट में चलान पेश किया जायेगा, फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है।