सल्याणा – नितिश पठानियां
जिला स्तरीय सल्याणा छिंज मेले को और आकर्षक बनाया जाएगा। जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा ने मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह बात कही। यह बैठक मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
पांच दिवसीय मेले का आयोजन 28 मार्च से एक अप्रैल तक किया जाएगा। मेले का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ होगा। विधायक कहा कि मेले को आकर्षक और मनोरंजक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
मेले में महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलों के अतिरिक्त बेबी शो, डॉग शो, वॉलीबाल, कबड्डी और विभिन्न विभागों की ओर से विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएं। उन्होंने समस्त पंचायतों से धन संग्रह में भी सहयोग देने की अपील की और कहा कि अधिक धन संग्रह देने वाली पंचायतों के प्रधानों को विशेष रूप में सम्मानित किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि सल्याणा छिंज मैदान में मेले से पूर्व दो हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए जल्द ही कमेटियों का गठन के दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान प्लॉट आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए और मेले के लिए अपनी ओर से 11 हजार सहयोग देने घोषणा की।
तीन सांस्कृतिक संध्याएं होंगी
मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन का फैसला लिया गया। इसमें तीस मार्च को होने वाली पहले सांस्कृतिक संध्या महिलाओं के नाम पर रहेगी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या 31 मार्च को होगी। इसमें स्थानीय और हिमाचल के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। अंतिम संध्या पहली अप्रैल को होगी और इसमें एक ही स्टार कलाकार आमंत्रित किया जाएगा।
पुरुष दंगल के विजेता को मिलेंगे 61 हजार
बैठक में इस बार दंगल के विजेता की इनाम राशि को बढ़ाकर 61 हजार और उपविजेता को 41 हजार राशि निर्धारित की गई। बैठक में महिला दंगल भी करवाया जाएगा, जिसमें विजेता को 8100 और उपविजेता को 5100 रुपये इनाम में दिए जाएंगे।
वॉलीबाल (सीनियर) प्रातियोगिता की इनाम राशि में पहला पुरस्कार 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 11 हजार, वॉलीबाल (जूनियर) में विजेता को 11 हजार, उपविजेता को 7 हजार तथा कबड्डी के विजेता को 21 हजार तथा उपविजेता को 15 हजार इनाम देने का फैसला लिया।
इस बार उत्सव में महिलाओं और पुरुषों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा और इसमें जयसिंहपुर विधानसभा संबंधित लोग भाग ले सकेंगे।