ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर गांव भलाड के शिव मंदिर में 19 फरवरी को सुबह से ही शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे का आयोजन गांववासियों तथा आज़ाद युवा मंडल भलाड के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
आजाद युवा मंडल भलाड के अध्यक्ष करण पगरोत्रा ने सभी भक्तजनों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें और भंडारे के बारे में आसपास के लोगों को बताएं और भंडारे में सहयोग करें।