अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मामले की जांच शुरू।
ऊना – अमित शर्मा
थाना हरोली के तहत सैंसोवल एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते का कत्ल किए जाने के संबंध में पुलिस को शिकायत सौंपी है। पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सैंसोवल निवासी गुरमेल सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को रोजाना की तरह शनिवार की रात भी घर के बरामदे में बांधा हुआ था।
रविवार सुबह उन्होंने देखा तो उनका कुत्ता उस जगह पर नहीं मिला। जब परिवार के लोगों ने कुत्ते की तलाश शुरू की तो घर की कुछ दूरी पर कुत्ता मृत हालत में पाया गया। गुरमीत सिंह का आरोप है कि इससे पहले भी उनके घर में एक पालतू कुत्ते को मारा जा चुका है।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जो लोग उनके घर में पालतू कुत्तों को बार-बार मारने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे उन्हें और उनके परिवार को भी खतरा हो सकता है।
पुलिस ने घटना के संबंध में गुरमेल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।