भीड़ देखकर मुकेश ठाकुर बोले मुझे विधायक बनाओ नौकर बनकर करूंगा काम
डाडासीबा – आशीष कुमार
जसवां परागपुर में कांग्रेसी नेता व समाजसेवी की महारैली ने बड़े बड़े नेताओं व समाजसेवियों की नींद उड़ा दी है।
डाडासीबा ग्राउंड में कांग्रेस नेता मुकेश ठाकुर का शक्ति प्रदर्शन हुआ। जन आशीर्वाद रैली में जो सैलाव उमड़ा वो देखने वाला था। इतनी भारी भीड़ उमड़ी बीजेपी तो छोड़िए यहां कांग्रेसियों की नींद भी उड़ गई।
पर एक बात तो इस रैली में जरूर थी। यहां न कोई गुरु था न कोई चेला लेकिन डाडा सीबा में उमड़ा महा रैला। जी हाँ न कोई कांग्रेस का झण्डा दिखा और न ही कोई नेता। अगर कोई था तो सिर्फ आम जनता और आम नेता।
वहीं जिसका अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था आखिर हुआ भी वही। जसवां परागपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया तो वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित बड़े नेता व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विक्रम शर्मा डिक्की पहुंच गए।
उनके साथ- साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कालिया भी पहुंचे। मुकेश ने भी बिना किसी परपंच मंच से वो सब बोल दिया जो उसके दिल में था। कांग्रेसी नेता मुकेश ठाकुर ने भी मंच से भीड़ देखकर यह कह दिया इतने लोग कभी एक साथ नहीं देखे।
उन्होंने कहा मैंने सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए समाजसेवा शुरू की थी। लेकिन आज के मौजूदा हालात देखते हुए मैं चुनाव लड़ने का एलान करता हूँ। मुकेश ठाकुर ने जन आशीर्वाद रैली में लोगों के सामने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।
मुकेश ने कहा कि मुझे एक बार मुझे विधायक बनाओ मैं जनता का नौकर बनकर काम करूंगा। स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार तीन चीजों पर जोर देते हुए मुकेश ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान अपनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार देने का वादा किया।
उन्होंने कहा जल्द मुकेश ठाकुर चनौर में एक उद्योग लगाएंगे। जिसमें सिर्फ जसवां परागपुर के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलना भी उनका ड्रीम प्रॉजेक्ट है।
शिक्षा को बेहतर करने के लिए जिन सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी होगी मुकेश ठाकुर अपने खर्चे पर स्कूल में अध्यापक रखेंगे।