65 साल का बुजुर्ग निकला नशा तस्कर, SIU टीम ने 2.105 किलो चरस व 39 हजार नकदी समेत दबोचा
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब उपमंडल में एसआईयू टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सोमवार को विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) सिरमौर की टीम ने NH 707 पर स्थित रेन शेल्टर जामली के समीप एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध चरस और नकदी के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेसु राम पुत्र स्वर्गीय मोही राम (65), निवासी गांव एवं डाकघर नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और ₹39,700 की नकदी बरामद की गई।
आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इस अवैध चरस की तस्करी में अकेला शामिल था या उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जिसमें SIU की टीम ने त्वरित और प्रभावशाली कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से ला रहा था और इसका वितरण किन क्षेत्रों में किया जाना था।
सिरमौर एसपी निश्चित सिंह नेगी के बोल
सिरमौर एसपी निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 65 साल के आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई है। सिरमौर एसपी ने कहा कि जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में चरस की तस्करी रोकना हमारे लिए चुनौती रहता है।
जंगली रास्ते और भौगोलिक दृष्टि से कई बार आरोपियों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। फिर भी एसयूआई टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। नशा चाहे कोई भी हो सिरमौर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है उसे जड़ से खत्म किया जाए। सिरमौर एसपी ने ऐसे मामले में आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा जनता के सहयोग से नशे को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सकता है।