60 नेशनल हाइवे की घोषणा की तरह जुमला साबित होगा बल्क ड्रग पार्क का बनना: नरेश चौहान

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा को चुनावी जुमला देने वाली सरकार करार देते हुए कहा कि बल्क ड्रग पार्क की घोषणा भी गत चुनावों के चौहान 60 नेशनल हाइवे बनाने की घोषणा की तरह जुमला साबित होगा।

गत चुनावों के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल आकर घोषणा करते रहे कि प्रदेश में 60 नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे लेकिन सरकार के पांच साल बीत गए अभी तक एक भी नेशनल हाइवे का पता नहीं है। जनता को गुमराह करने के लिए केंद्री सरकार सैद्धांतिक मंजूरी देने की घोषणा करती है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं होता।

इसी तरह बल्क ड्रग पार्क की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने पर भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। असली जमीन पर कुछ होने वाला नहीं है। भाजपा की चुनावी घोषणाएं पूरी तरह झूठी साबित होंगी।

नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा को चुनावों के समय ही विकास की घोषणाएं करने की याद आती है। भाजपा ने गत चुनावों के समय जारी घोषणा पत्र का एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। भाजपा को घोषणा पत्र पूरी तरह झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि उनकी सरकार ने साढ़े चार साल में भाजपा के घोषणा पत्र के कितने वायदे पूरे किए हैं। अब जब चुनावों में भाजपा की हार साफ दिख रही है तब सरकार फिर से नई नई घोषणाएं करने लगी है। पुरानी घोषणाओं के जवाब मुख्यमंत्री के पास नहीं है जो भाजपा सरकार पांच साल में पूरी नहीं कर सकी है।

नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर ही जनता से किए गए हर वायदे को पूरा किया जाएगा। भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश का हर वर्ग कर्मचारी, युवा, किसान बागवान सड़कों पर है तो महंगाई से महिला वर्ग परेशान है। जिससे भाजपा सरकार की विदाई तय है।

कांग्रेस सरकार बनने पर जनता को दी गई हर गारंटी का सबसे पहले पूरा किया जाएगा। जनता जान चुकी है कि भाजपा जुमलों की पार्टी है। यह चुनावों के समय नए नए जुमले लेकर आती है और सरकार बनने पर कुछ नहीं करती।

जिससे जनता को विकास करने वाली पार्टी कांग्रेस पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश में सड़कों का निर्माण भी होगा और औद्योगिक विकास भी होगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कश्मीर के प्रवासी मजदूरों को मिलेगी मतदान की विशेष सुविधा

हिमखबर डेस्क भारत निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर के बड़गाम विधानसभा क्षेत्र...

भरी क्लास में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था सरकारी स्कूल का शिक्षक, ऐसे पकड़ा गया

हिमखबर डेस्क अध्यापक द्वारा अपने ही स्कूल की छात्राओं को कक्षा...

स्कूल के खुले सेप्टिक टैंक ने ली 5 साल की मासूम की जान; प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल

नालागढ़ - रजनीश ठाकुर  हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़...