4 पत्नियां छोड़ चुकी थीं घर, वजह कर देगी हैरान
व्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्ती गांव में 12 दिन पहले एक व्यक्ति की लाश मिली थी. इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
हत्यारा कोई दूसरा नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ही निकली है. शख्स को 4 पत्नियां छोड़ चुकी थी, ये पांचवीं पत्नी थी. पति की हरकतों से तंग आकर इसने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया. उसकी हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया.
पुलिस के मुताबिक बदरघटा गांव निवासी वीरेंद्र गुर्जर की 21 फरवरी को घर के कुछ दूर जंगल में शव मिला था. पुलिस को जांच के दौरान उसके गर्दन और गुप्तांग में चोट के निशान मिले थे.
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया था. पुलिस की जांच के दौरान जो सच्चाई सामने आई उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए.
मृतक की पत्नी कंचन गुर्जर से पूछताछ की गई, तो वह जो सच्चाई सामने आई वह हैरान कर देने वाली थी. पुलिस ने बताया कि मृतक नशे का आदी था. पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था.
पत्नी को डर था कि किसी दिन वह उसकी और बच्चों की हत्या कर देगा. इसीलिए वह बाजार से पहले नींद की गोलियां लाई और सब्जी में मिलाकर पति को खिला दी.
जब पति नींद में लीन था, तब पहले गला दबाकर उसकी हत्या की, फिर साइकिल से बांध कर शव को ले जाकर जंगल में फेंक दिया. वहां कुल्हाड़ी से गला और गुप्तांग पर प्रहार कर कपड़ों को जला दिया. लेकिन पुलिस और पड़ोसियों को लगातार गुमराह कर रही थी.
आरोपी मृतक की पांचवी पत्नी है. पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.