34 वर्ष की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए नायब तहसीलदार टेक चंद कश्यप
रिवालसर – अजय सूर्या
उप तहसील रिवालसर में कार्यरत नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी टेक चंद कश्यप के सेवानिवृत्त के अवसर पर सहकर्मीयों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
टेक चंद डोगरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पटवारी तहसील करसोग के सिहंज पटवारखाने में की। वहीं करसोग तहसील कार्यालय में बतौर सहायक कार्यालय कानूनगो में अपनी सेवाएं दी। साल 2023 में उप तहसील रिवालसर में बतौर नायब तहसीलदार नियुक्त हुए।
टेक चंद कश्यप ने अपने संपूर्ण कार्यकाल में बेहद ईमानदारी से अपने कार्य किए व मधुर स्वभाव व कार्यकुशलता के कारण सभी सहकर्मीयों से सम्मान प्राप्त किया। टेक चंद कश्यप के सेवानिवृत्त के अवसर पर सभी सहकर्मीयों ने उन्हें भावुक विदाई दी व उनके सुखद भविष्य की कामना की।