32 मील में लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय, जांगल पंचायत प्रधान के बेटे को दराट की नोक पर लूटने की करी कोशिश
कोटला – केडी हिमाचल
पालमपुर दराट कांड से शुरू हुए सिलसिले को हिमाचल पुलिस रोक पाने में पूरी तरह असफल हुई है। लगता है कि दराट धारियों के आगे पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं।
पालमपुर के बाद एक के बाद एक दराट मारकाट के मामले कांगड़ा तथा नूरपुर पुलिस जिलों में बदमाशों, गुंडों तथा लुटेरों के लिए आसान हथियार बन गया है। कोटला क्षेत्र में चरस, भांग और चिटटा के नशे में युवा अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए अनैतिकता पर उतर आए हैं।
कोटला से 5 किलोमीटर दूर 32 मील रानीताल रोड चढ़ाई पर तीखे मोड पर नाका लगाकर दराट तथा तलवारों से लैस यह लूटपाट गिरोह राहगीरों को जबरन रोककर ड्राइवर के सामने दराट लेकर खड़े हो जाते हैं और लूटपाट करते हैं।
इन गुंडो की दहशत और डर के मारे कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत जांगल की पंचायत सचिव के पति को रोका गया। उसके बाद एसडीएम ज्वाली के ड्राइवर को रोका गया।
कई अन्य के साथ भी हुआ, लेकिन जब ग्राम पंचायत जांगल की प्रधान अनीता राणा के बेटे विशाल राणा (विशू) को इन दराटधारी गुंडो ने दराट की नोक पर रोका तो यह सब कपड़े से मुंह ढके हुए थे। लेकिन विशाल ने इनको पहचान लिया।
इस बारे में एसडीएम पुलिस चौकी कोटला को सूचित किया और पहचाने गए दो लोगों के नाम सहित पते बताएं लेकिन 5 दिन भी जाने के बाद भी पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की बजाय टालमटोल कर टाइम पास कर रही है।
क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने स्कूल, कॉलेज, आईटीआई के बच्चों को 32 मील के रास्ते में भेजने से डरे – सहमे है। यही नहीं आपातकालीन परिस्थितियों में प्रसव पीड़ा से छटपटाती महिलाएं, बीमार बुजुर्ग व बच्चों को शाम 6, बजे के बाद उपचार के लिए अस्पताल तक नहीं ले जा रहे हैं।
लोगों में डर है कि पता नहीं यह दराट धारी गुंडे रास्ते में कब हमला कर दे। आम जनता का कहना है कि कोटला क्षेत्र में पुलिस से डर नाम की कोई चीज नजर नहीं आती।
दराट धारी गुंडे ही नहीं, वराल खडड , देहर खडड तथा भेड़खडड मे अवैध खनन माफिया रात दिन खड्डो का सीना छलनी कर रहा है। चर्चा है कि इन सबको स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। और क्षेत्र में शासन प्रशासन पर भी गुंडों का राज चल रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
पंचायत प्रधान जांगल अनीता राणा के बोल
ग्राम पंचायत प्रधान जांगल अनीता राणा ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इसके लिए पुलिस को तुरंत ऐसे और असमाजिक तत्वों को पकड़ कर दंडित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ हादसा हुआ तो मैंने तुरंत पुलिस को लिखित शिकायत की है। पुलिस को कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
एसपी नूरपूर के बोल
इस बारे में पुलिस जिला नूरपुर के एसएसपी अशोक रतन से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं तुरंत कार्रवाई करवा कर इन असमाजिक तत्वों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाता हूं। और क्षेत्र में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।