नाहन, 26 अप्रैल – नरेश कुमार राधे
श्री रेणुका जी-हरिपुरधार मार्ग पर बने दनोई पुल के ध्वस्त होने के बाद बुधवार को वैकल्पिक सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल के दोनों और जेसीबी मशीनें सड़क निर्माण के कार्य में जुट गई है।
मौके पर मौजूद एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि 3 से 4 दिनों के भीतर वैकल्पिक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ददाहू की तरफ से 200 मीटर पीछे तो संगड़ाह की तरफ से 400 मीटर पीछे से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 600 मीटर लम्बी सड़क से दोनों छोरो को जोड़ा जाएगा।
उधर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि पुल के टूटने से क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई है। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं कि पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
विनय कुमार ने बताया की कल PWD विभाग की मेकेनिकल टीम मौके का निरीक्षण करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने समय अवधि तय करते हुए प्रशासन को 3 हफ्ते के भीतर नया वैली ब्रिज तैयार करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि दनोई पुल के गिरने से गिरिपार क्षेत्र का सड़क सम्पर्क ददाहू व जिला मुख्यालय नाहन से टूट गया है। उन्होंने कहा कि नया वैली ब्रिज 3 हफ़्ते के भीतर तैयार होगा। एक महीने के भीतर ही नए दनोई पुल से गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक विनय कुमार ने कहा कि दनोई पुल के ऊपर से बडोन- ददाहू के लिए पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को भी पाइप लाइन ठीक करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि सोमवार रात 50 साल पुराना दनोई पुल टूटकर खड्ड में समा गया था। इसके बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। पुलिस ने मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया है। पुल के टूटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 50 से 60 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा रहा है। जरग, खुड द्राबिल, बाया कोटी धीमान को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।