फतेहपुर – अनिल शर्मा
कांगड़ा जिले के पुलिस थाना रैहन में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के मामले में पुलिस विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है। वहीं, विजिलेंस ने उसे सोमवार देर शाम न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
वहीं विजिलेंस अब आरोपी की चल अचल संपत्ति की भी जांच करेगा। साथ ही यह ही जांच की जाएगी कि क्या आरोपी ने इससे पहले भी किसी मामले में रिश्वत ली थी।
बता दें कि यह कार्रवाई उस वक्त सामने आई जब विजिलेंस टीम ने आरोपी को दो हजार की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा था।
शिकायतकर्ता सूरज ने विजिलेंस थाना धर्मशाला में शिकायत दी थी कि रैहन थाना में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने एक केस में उसके और उसके भाई का नाम दर्ज किया था। बाद में उसी केस की जांच की ज़िम्मेदारी भी दिनेश कुमार को दी गई।
इस दौरान उसने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए सूरज से एफआईआर से नाम हटाने के एवज़ में दस हजार रुपये की मांग की।
सूरज ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी, जिसके बाद एक योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया। सोमवार को विजिलेंस की टीम ने आरोपी को पहली किस्त के रूप में दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न के बोल
नूरपुर ने पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।