दिल्ली – नवीन चौहान
मिश्रा स्पोट्र्स द्वारा आयोजित प्रथम यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के समापन समारोह में विजय बहादुर मिश्रा ने डी. डी. सी. ए. प्रेसीडेंट रोहन जेटली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लगभग 1 महीने चले टूर्नामेंट में जबदस्त क्रिकेट का आनंद दिल्ली एनसीआर के लोगों उठाया ।
समापन समारोह में बोलते हुए डी. डी. सी. ए. प्रेसीडेंट रोहन जेटली से ज्यादा से ज्यादा डी. डी. सी. ए. एज ग्रुप टूर्नामेंट और प्राइवेट टूर्नामेंट कराने पर जोर दिया । साथ ही समय-समय पर डी.डी.सी.ए द्वारा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीजनल कैंप आयोजित करने पर भी जोर दिया। विजय बहादुर मिश्रा ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।