जवाली, माधवी पंडित
उपमंडल जवाली के तहत इस महीने ड्राइविंग लाइसेंस का ट्रायल 17अप्रैल को होगा। जिसके लिए स्लॉट बुकिंग इस बार 16 अप्रैल सुबह 11:00 बजे ऑनलाइन तरीके से होगी।
यह जानकारी उपमंडल अधिकारी नागरिक जवाली कृष्ण कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि ड्राइबिंग टेस्ट करवाने से पहले स्लाट जरूर बुक करवाएंगे। बिना बुकिंग से किसी का भी ड्राइंविंग टेस्ट नहीं होगा इसके अलावा पूरी तैयारी के साथ ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आए।

