15 अगस्त को त्रिलोकपुर में कबड्डी टूर्नामेंट, विजेता जीत सकेंगे शानदार ईनाम, जानें शर्ते…
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
त्रिलोकपुर में 15 अगस्त के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में केवल हिमाचल प्रदेश की टीमों को ही प्रवेश मिलेगा। खिलाड़ियों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड और परिवार की नकल दिखानी होगी।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने जोखिम पर खेलेंगे और नशे में पाए जाने पर पूरी टीम को निलंबित कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता की फीस नि:शुल्क है, लेकिन 500 रुपए सिक्योरिटी फीस ली जाएगी, जो प्रतियोगिता के बाद वापस कर दी जाएगी। निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम होगा।
प्रथम पुरस्कार 7100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 4100 रुपए रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए प्रधान रजनी चौहान से मोबाइल नंबर 8580790232 और उप प्रधान दिनेश ठाकुर से मोबाइल नंबर 9882654413 पर संपर्क किया जा सकता है।