कुल्लू- आदित्य
लोगों पर आए संकट को स्वयं पर आसमानी बिजली के रूप में धारण करने वाले बिजली महादेव और कष्ट हरने वाली देवी हिडिंबा का अद्भुत, अलौकिक और अभिस्मरीय देव मिलन गुरुवार को 14 वर्ष के अंतराल के बाद हुआ। अलौकिक देवरथों में विराजमान देवी मां हिडिंबा और बिजली महादेव के इस पावन देवमिलन को देखने के लिए मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं की भीड ऐसी थी कि तिल धरने तक की जगह न हो।
वहीं, देश-विदेश से सैर सपाटे को पहुंचे पर्यटक भी इस अद्भुत और अलौकिक देवमिलन के गवाह बनें। पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इस महामिलन के पल अपने मोबाइल कैमरों में कैद किए तो सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया।
महा देवमिलन को देखने के लिए हिडिंबा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। दूर-दूर से लोग देवी हिडिंबा के ढुंगरी स्थित मंदिर पहुंचे। सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। गौरतलब है कि बिजली महादेव दशोहर के जल से पवित्र स्नान करेंगे। 19 को मनाली बाजार स्थित स्कूल में स्नान के पश्चात महादेव वामतट मार्ग से वापस लौटेंगे। गुरुवार को बिजली महादेव के आगमन से पहले ओल्ड मनाली स्थित मनुमंदिर से देवी हिडिंबा की भव्य शोभायात्रा ढुंगरी स्थित हिडिंबा मंदिर पहुंची।
नहीं देखा ऐसा अलौकिक नजारा
बिजली महादेव और देवी मां हिडिंबा के महामिलन को देख देश के कोने-कोने से पहुंचे सैलानी फूले नहीं समाएं। पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा अनूठा एवं अलौकिक देवमिलन नहीं देखा। वह खुश नसीब है कि ऐसे वक्त पर यहां घूमने आएं हैं, जब यह ऐतिहासिक पल देखने को अवसर मिला। दिल्ली से आए अर्जुन गोस्वामी, विवेक भट्टाचार्य, पंजाब की नंदिनी कौर ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसा देवमिलन नहीं देखा था। वह खुश नसीब है कि इस देवमिलन को देखने को उन्हें मौका मिला।