चम्बा- भूषण गुरुंग
बकलोह आज दिनांक 16/2/22 को ग्राम पंचायत साडल के12 परिवार बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और ग्राम पंचायत के 3 परिवार ने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
आज लगभग 45 लोगो ने बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी मे शामिल हुए। इस मोके पर बकलोह बूथ पर आम आदमी पार्टी की नीतियां पर चर्चा हुई।
इस मोके पर आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय विकास कमेटी हिमचल के सदस्य नरेश ठाकुर भटियात विधानसभा के यूथ विग के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गुरूंग किसान विग के वाइस प्रेसिंडेंट अजय कुमार आदि शामिल थे।