उधर, बेटी की सफलता में तो समूचे इलाके में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में भी सृष्टि की सफलता पर खुशी है। कॉलेज स्टाफ ने भी सृष्टि को शानदार कामयाबी पर बधाई दी है।