हिमखबर डेस्क
हेवी व्हीकल फैक्ट्री ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की आधिकारिक वेबसाइट boat-srp.co के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 तक है।
इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 320 पदों को भरा जाना है। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं। बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (एसआर) ऑनलाइन आवेदन डेटा से शॉर्टलिस्ट तैयार करने के कार्य में रुचि रखता है।
वैकेंसी डिटेल
- ग्रेजुएट अपरेंटिस -110 पद
- टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिस -110 पद
- नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस -100 पद