हिमाचल में मौसम का कहर : आंधी-तूफान में गिरा चीड़ का पेड़, 8 साल के मासूम की मौत
हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
प्रदेश में आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के तहत मैहरे में एक दर्दनाक हादसे में 8 साल के मासूम की मौत हो गई। घटना रात के समय की है, जब तेज हवाओं के चलते एक विशाल चीड का पेड़ अचानक गिर गया।
यह पेड़ मैहरे स्थित मिनी सचिवालय भवन के पास बनी एक झुग्गी पर गिरा, जिसमें बिहार से संबंधित प्रवासी मजदूर सरवन कुमार अपने 8 वर्षीय बेटे अभिषेक के साथ सो रहे थे। पेड़ गिरते ही झुग्गी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों बाप-बेटा मलबे में दब गए।
आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पहले सरवन कुमार को बाहर निकाला गया और फिर काफी मशक्कत के बाद उसके बेटे अभिषेक को निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायल सरवन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया है, जबकि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर के बोल
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और सभी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।