शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो गई है जो 31 मार्च, 2022 तक जारी रहेगी। इस बार 9 महीनों के लिए आबकारी नीति लागू की गई है। इसी के साथ प्रदेश में शराब के कई ब्रांड महंगे हो गए हैं। हालांकि कुछ अंग्रेजी व विदेशी ब्रांड सस्ते हुए हैं लेकिन शराब की अधिकतर ब्रांड की दरों में बढ़ौतरी हुई है।
इस दौरान देसी शराब की दरों में भी 10 से 15 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। इसी तरह बीयर के दामों में भी 15 से 20 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस बार आबकारी एवं कराधान विभाग ने 1800 करोड़ की कमाई का लक्ष्य रखा है।