शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल में एक के बाद एक स्ट्रेन आ रहा है। यहां अब दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन ने भी दस्तक दे दी है। हिमाचल में इस स्ट्रेन का एक मामला आया है।
इसके अलावा डैल्टा स्ट्रेन के कुल 218, 111 सैंपलों में यूके स्ट्रेन, 9 सैंपलों में कापा स्ट्रेन और 36 सैंपलों में अन्य म्यूटेशन के लक्षण बताए गए हैं जबकि 287 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
हिमाचल से कोविड-19 मामलों के विभिन्न वेरियंट की जांच के लिए 1113 सैंपल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली (एनसीडीसी भेजे गए थे। यहां तक एनसीडीसी से प्राप्त 826 सैंपलों की रिपोर्ट्स में एक मामला डैल्टा प्लस डैल्टा प्लस भी पाया गया है, जिसकी बीते दिन कांगड़ा में पुष्टि की गई थी। यह मामला एक 19 वर्षीय युवती का है।
28 जून को नहीं आया था डैल्टा प्लस का कोई भी मामला
बता दें कि गत बीते 28 जून को एनसीडीसी से 193 सैंपलों की रिपोर्ट्स प्राप्त हुई थी, जिसमें डैल्टा प्लस का कोई भी मामला नहीं पाया गया था। कोविड-19 का संभावित खतरा अभी बना हुआ है,
इसलिए लोगों को कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकने और इसके प्रभाव को कम करने के कोविड अनुरूप व्यवहार और समय-समय पर इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
ज्यादा संक्रामक है डैल्टा प्लस
डैल्टा प्लस ज्यादा संक्रामक है और फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने में सक्षम है। जिसकी वजह से फेफड़ों को जल्द नुक्सान पहुंचने की संभावना होती है। यह इम्युनिटी को चकमा देने में सक्षम है।
जो लोग डैल्टा प्लस वेरिएंट की चपेट में आए हैं, उन्हें गंभीर खांसी-जुकाम और कोल्ड सिम्टम्स पिछले वायरस से काफी अलग पाया जा रहा है। सिरदर्द, गले में खराश और नाक बहना डैल्टा प्लस वेरिएंट से जुड़े सबसे आम लक्षण हैं। कोरोना वायरस के पिछले सभी वेरिएंट की तरह डैल्टा प्लस वेरिएंट के लिए जरूरी सावधानियां ही बरतनी होंगी।
जैसे घर से बाहर सिर्फ जरूरत पडऩे पर निकलना, जब भी घर से निकलें मास्क जरूर पहनें, खासतौर पर डबल मास्क पहनें, हाथों को दिन में कई बार 20 सैकेंड के लिए धोएं व लोगों से शारीरिक दूरी (लगभग 6 फुट की दूरी) बनाए रखना है।
रिकवर हो चुकी युवती, फिर भी विभाग को दिए अलर्ट रहने के निर्देश : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अभी तक एक मामला डैल्टा प्लस का पाया गया है। वह भी मई के महीने में सैंपल लिया गया था, उसकी रिपोर्ट आई है। 19 वर्षीय यह लड़की रिकवर कर चुकी है, उसमें इस तरह का कोई विषय नहीं है। फिर भी उसके बावजूद हमने विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
अगर इस प्रकार की कोई बात हमारे ध्यान में आई है तो उसको नजरदांज नहीं किया जा सकता। विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है और सावधानी के साथ काम कर रहा है। जिस प्रकार से तीसरी लहर का जिक्र किया जा रहा है, उससे निपटने के लिए भी सरकार तैयार है।