हिमाचल: जाने क्यों परिजनों ने जला दिया बेटी का सारा सामान, एक निशानी तक नहीं रखी?

--Advertisement--

गुस्साए परिजनों ने लोगों के सामने लगाई आग, एक निशानी तक नहीं रखी

सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या                            

सुंदरनगर उपमंडल के एक गांव में बेटी द्वारा अंतरजातीय विवाह करने पर भडक़े उसके परिजनों ने बेटी का सारा सामान आंगन में सबके सामने जला दिया। परिजनों ने बेटी के कपड़े, जूते, किताबें और सारी निशानियां आग के हवाले कर दीं।

जानकारी के अनुसार परिवार की बेटी ने अपनी मर्जी से कुछ दिनों पूर्व अंतरजातीय विवाह कर लिया था, जिससे उसके परिजनों में भारी गुस्सा था। बुधवार को उक्त परिवार ने बीच गांव में घर से बेटी का सारा पुराना सामान इक_ा किया, जिसमें बेटी के सूट और अन्य चीजों को सार्वजनिक तौर पर आग के हवाले कर दिया।

बताते चले कि पिछले दिनों उक्त लडक़ी ने एक युवक से अंतरजातीय कोर्ट विवाह कर लिया, जिसका पता चलने के बाद लडक़ी के परिजन गुस्से में भडक़े हुए थे। इसके बाद लडक़ी के परिजनों ने एसडीएम सुंदरनगर के पास शिकायत देकर लडक़ी के ससुराल वालों को बुलावाया था।

उसके बाद बुधवार को दोनों पक्षों ने एसडीएम सुंदरनगर के सामने अपने अपने पक्ष रखे। एसडीएम सुंदरनगर के समक्ष लडक़ी ने अपने ससुराल के साथ रहने पर सहमति जताई । हालांकि इस दौरान लडक़ी के माता-पिता बेटी के घर वापसी के लिए उसे मनाते रहे। मगर लडक़ी ने माता-पिता के साथ वापस जाने से मना कर दिया।

इसके बाद घर वापस आते ही लडक़ी के परिजनों ने गुस्से में अपनी बेटी का सारा सामान पूरे गांव के सामने जलाकर राख करते हुए उसकी सारी निशानियों को खत्म कर दिया। वहीं बेटी ने भी वीडियो जारी कर परिजनों से कहा है कि वह अब कभी नहीं लौटेगी और परिजन ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे उसे उनके विरूद्ध होना पड़े।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कुंजर महादेव में लगाया जाएगा 18वा वार्षिक लंगर – श्री मणिमहेश लंगर सेवादल ज्वाली 

ज्वाली  - अनिल छांगू श्री मणिमहेश लंगर सेवादल जवाली द्वारा...

डल लेक में राधाष्टमी पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित: केवल सिंह पठानियां

विकासात्मक प्रदर्शनी लगाने के भी विभागीय अधिकारियों को दिए...

ओएमआर शीट की स्कैनिंग पूरी, 13 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का नतीजा जल्द

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने 13...

40 दिनों से नाले का मटमैला पानी पी रहे 600 ग्रामीण, डीसी को सुनाया दुखड़ा

सरकार की हर घर जल, स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने...